अमेरिका के टेनेसी और बांग्लादेश के ढाका में हुए दोहरे औद्योगिक दुर्घटना ने मज़दूरों पर वैश्विक पूंजीवाद की जंग को उजागर किया
10 अक्टूबर को गोला बारूद वाले प्लांट एक्युरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स (एईएस) में विस्फोट हुआ और इससे 8,200 मील दूर बांग्लादेश में 14 अक्टूबर को एक गार्मेंट फ़ैक्ट्री में आग लगी, लेकिन दोनों दुर्घटनाओं का मूल कारण एक हैः मानवीय ज़िंदगियों पर कारपोरेट मुनाफ़े को प्राथमिकता देना।
